नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने केबिन और कारगो डिजाइन इंजीनियरिंग के लिए एयरबस के साथ बहु-वर्षीय समझौता किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि विशेष कौशल और प्रतिस्पर्धा के दम पर इसके माध्यम से टेक मभहद्रा का लक्ष्य अगले कुछ सालों में बढ़ते केबिन इंजीनियरिंग कारोबार का लाभ उठाने का है। दुनियाभर में हवाईयात्रा बढ़ रही है और विमानन कंपनियां ;केबिन नवोन्मेष के माध्यम से ग्राहकों को एकीकृत सुविधाजनक, यादगार और डिजिटल यात्रा अनुभव देने की दिशा में काम कर रही हैं।
कंपनी ने इस सौदे की वित्तीय जानकारी साझा नहीं की है। टेक महिंद्रा के आईओटी एवं इंजीनियरिंग विभाग के वैश्विक प्रमुख कार्तिकेयन नटराजन ने कहा कि यह साझेदारी कंपनी को एरोस्पेस इंजीनियरिंग क्षेत्र में मजबूती प्रदान करेगी। एजेंसी
from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/31Lk1iO