About Us

सबसे पहले तो आपका धन्यवाद की आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं और आपने About Us पेज पर क्लिक किया है. मेरा नाम JItender Chalana है. Khushi Tech News ब्लॉग मेरे द्वारा ही संचालित की जाती है.

Work Of Khushi Tech News
Khushi Tech News एक हिंदी टेक ब्लॉग है. जंहा मैं अपने post  से आपको टेक्नोलॉजी की जानकारी देता हूँ. अब मैं किस तरह की टेक्नोलॉजी के बारे में आपको बताता हूँ वो देखिये.

सोशल मीडिया.
मेरा लगाव बहुत पहले से सोशल मीडिया से रहा है. आज जो हमारे नए पाठक हैं शायद उनको पता भी नहीं होगा की भारत में सबसे पहली लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट ऑरकुट थी जो गूगल के द्वारा संचालित थी. फ़िलहाल जिसे गूगल ने बंद कर दिया. तो उस वक़्त से मैं सोशल मीडिया से जुड़ा हूँ. Khushi Tech News की इस ब्लॉग पर मैं आपको सोशल मीडिया से जुडी हर खबर हर टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी उपलब्ध करवाता रहूँगा. जैसे फेसबुक, ट्विटर, Instagram, Linkedin, pinterest ऐसे जितने भी फेमस सोशल मीडिया साइट्स और Apps है मैं इनके बारे में अपनी जानकारी के हिसाब से post और वीडियोस के माध्यम से बताता रहता हूँ.

Mobile Apps
अभी मैं एंड्राइड यूजर हूँ तो एंड्राइड apps से जुडी खबर मैं आप तक अपने ब्लॉग के माध्यम से पहुंचता हूँ. जिसमें apps से जुडी बेसिक जानकारी, रिव्यु ये सभी जानकारी आपको मिलती है.
इन्टरनेट और कंप्यूटर
मेरे पास पहला कंप्यूटर तब आया जब में 7th क्लास में था और 8th क्लास में मेरे पास इन्टरनेट आया. तब से मैं कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़ा हूँ. उस समय भी बहुत लोगों की मैंने मदद की है क्यूंकि मैं एक छोटे शहर से आता हूँ. जंहा लोग बहुत कम टेक्नोलॉजी से जुड़े है.

वेब डिजाइनिंग
मेरे पास जब इन्टरनेट आया तो मेरी रूचि वेब डिजाइनिंग में भी बढ़ी. मैं ये सोचता की आखिर वेबसाइट बनाते कैसे हैं. बिना किसी की मदद से मैंने खुद से अपने शहर के लिए एक वेबसाइट बनाई. खुद इन्टरनेट की मदद से ब्लॉगर पे ब्लोग्स बनाये. हाँ उस वक़्त मुझे गूगल Adsense, सर्च इंजन Optimization, सोशल मीडिया Optimization की जानकारी नहीं थी. तो इस ब्लॉग में ये सारी बातें आप बहुत आसानी से सीखेंगे. क्यूंकि मैं नहीं चाहता जो परिश्रम मैंने सालों तक किया वो आप भी करें. मैंने उसके बाद कई साइट्स ब्लोग्स बनाई पर कोई अच्छी नहीं चली. वजह ब्लॉग्गिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

What is Khushi Tech News?

Khushi Tech News एक हिंदी टेक ब्लॉग है. मैंने कई अलग नामों से ब्लोग्स की शुरुआत की सबमें असफल रहा पर ब्लॉग्गिंग की अच्छी जानकारी लेने के बाद मैंने Khushi Tech News की सुरुआत की. सबसे पहली ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए जो ब्लॉग मैंने चुनी थी वो हर्ष अगरवाल की Shout Me Loud है. फिर हिंदी ब्लॉग्गिंग के लिए मैंने जुमेदीनखान जी की Support Me India पढ़ी फिर पता लगा ब्लॉग्गिंग हिंदी में भी की जा सकती है.Khushi Tech News का आईडिया मुझे गौरव सर के Technical Guruji से मिला. आपको टेक्नोलॉजी के बारे में एक mitra की तरह ही बताऊंगा. और उम्मीद है एक mitra की तरह हमारे पाठक का सहयोग मिलेगा. मुझसे कांटेक्ट करने के लिए मेरे Contact Us पेज पर क्लिक करें. धन्यवाद.

Thank You For Your Reply.