शाओमी इंडिया ने लॉन्च किए ये दो स्मार्टफोन, रेडमी सीरीज के 20 प्रो और रेडमी के 20 पेश

नई दिल्ली। स्मार्ट फोन ब्राँड की अग्रणी कंपनी शाओमी इंडिया ने बुधवार को रेडमी सीरीज के दो फोन के20 प्रो और रेडमी के20 लाँच किए। शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने इन्हें लाँच करते हुए बताया कि रेडमी20 सीरीज के इन दोनों फोन में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले, नये ऑरा प्राइम डिजाइन और पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल लगाए गए हैं।

के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम है जबकि रेडमी के20 में स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम है। जैन ने बताया कि रेडमी के20 और रेडमी के2० प्रो दोनों के तीन अलग-अलग रंगों के वैंरिएंट कार्बन ब्लैक,फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू है।

रेडमी के20-सीरीज़ के दोनों ही फोन के साथ रिटेल बॉक्स में प्रीमियम हार्ड कवर मिलेगा। इसमें 4000 एमएएच बैटरी डाली गयी है जो सामान्य इस्तेमाल में दो दिनों तक चलेगी। रेडमी20 में 6 जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट हैं जबकि रेडमी के20 प्रो के छह जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वैंरिएंट हैं स्टोरेज वैरिएंट हैं।

कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो की पहली सेल फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर सोमवार को दिन 12 बजे से शुरू होगी। हैंडसेट शीघ्र ही मी पार्टनर स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, रेडमी के20-सीरीज़ के दोनों ही फोन के साथ रिटेल बॉक्स में प्रीमियम हार्ड कवर मिलेगा। रेडमी के20 प्रो का मूल्य 30999 रुपये और रेडमी के20 की कीमत 27999 होगी।



from Technology-gadgets - samacharjagat.com https://ift.tt/2O0Ik9E

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post