नई दिल्ली। एचपी इंक इंडिया ने अपने कॉमर्शियल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए गुरूवार को नया एचपी प्रोबुक 445 जी6 नोटबुक लाँच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 67260 रुपए है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह नया पावर पैक्ड हल्के वजन का अल्ट्रा-स्लिम नोटबुक है जिसमें नवीनतम एएमडी रेज़ेनन्न प्रोसेसर है और इसे आधुनिक व्यवसायों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए बनाया गया है।
आधुनिक एसएमबी वर्कफोर्स और अन्य बढ़ते व्यवसायों के लिए डिजाइन किया गया है। उसने में कहा कि इस नये नोटबुक में सिक्योरिटी को पुख्ता करते हुये इसमें एचपी बायोस्फेयर जेन4 , एचपी क्लाइंट सिक्योरिटी मैनेजर जी4 जैसे फीचर दिए गए हैं।
इसके साथ ही इसमें एचपी कनेक्शन ऑप्टिमाइज़र, सेल्फ-हीलिग वायरलेस ड्राइवर टैक्नोलॉजी औैर एचपी फास्ट चार्ज शमिल हैं जो 30 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी रिचार्ज कर देता है।
from Technology-gadgets - samacharjagat.com https://ift.tt/2Y0wqwm