वनप्लस को भारत में मिला सुपरब्रांड का दर्जा

नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस को भारत में वर्ष 2019 के लिए सुपरब्रांड का दर्जा मिला है।कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि सुपरब्रांड्स ने उसने 2019 के सुपरब्रांड का दर्जा दिया है।

सुपरब्रांड्स ब्रांडिग के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी स्वतंत्र आर्बिटर है और चयन प्रक्रिया के माध्यम से दुनिया के सबसे मज़बूत और सबसे मूल्यवान ब्रांडों को पुरस्कृत करती है।

वनप्लस ने उच्च औसत उपभोक्ता स्कोर हासिल किया जिससे यह सभी श्रेणियों के ब्रांड को 5 फीसदी स्कोर हासिल करने पर सुपरब्रांड में शामिल किया गया।

वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा कि यह दर्जा उनके उत्पादों में उपभोक्ताओं के भरोसे का प्रमाण है और यह दर्शाता है कि उनकी कंपनी सही रास्ते पर आगे बढ रही है।



from Technology-gadgets - samacharjagat.com https://ift.tt/2YF0qzb

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post