चीन में हर महीने एक लाख फोल्डेबल फोन मैट एक्स बेच रही है हुवावे, 1.70 लाख रुपए है इसकी कीमत

गैजेट डेस्क. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को चुनौती देने के लिए चीनी कंपनी हुवावे ने कुछ महीने पहले ही फोल्डेबल फोन मैट एक्स को ग्लोबली लॉन्च किया था। गैलेक्सी फोल्ड से महंगा होने के बावजूद ग्राहक इसे काफी पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हुवावे चीन में हर महीने करीब एक लाख हुवावे मैट एक्स स्मार्टफोन बेच रही है। चीन में इसकी बिक्री नवंबर 2019 के मध्य शुरू हुई थी जबकि साउथ कोरियाई मार्केट में गैलेक्सी फोल्ड सितंबर से बिक रहा है।

एंड्रॉयड सेंट्रल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हुवावे मैट एक्स पिछले दो महीने से चीनी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसका मतलब है कि कंपनी अब तक इसके लगभग 2 लाख यूनिट्स बेच चुकी है। सिर्फ एक बाजार में बिक्री का यह आंकड़ा चौंकाने वाला और बेहतरीन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei selling 1 lakh foldable Mate X phones a month say Android Central Report


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Oi3jV

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post