मारुति सुजुकी ने सेलेरियो को बीएस-6 मॉडल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल सेलेरियो हैचबैक को बीएस-6 मानक वाले पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में पेश कर दिया है। दिल्ली/एनसीआर में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.41 लाख से 5.72 लाख रुपए के बीच है। जबकि देश के अन्य भागों में इसकी कीमत 4.46 लाख से 5.72 लाख रुपए के बीच है। बीएस-6 मानक वाली सेलिरियो के लिए बीएस-4 मानक वाली सेलेरियो की तुलना में 15,000 से 24,000 रुपए तक अधिक कीमत देनी होगी।

सेलेरियो में बीएस6 इमीशन नॉर्म्स वाले इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह 998 सीसी का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 68hp की पावर और 90 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ आएगा। इस 5 स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। कार को पिछले साल ही अपडेट किया गया था, उस वक्त इसमें EBD, ABS, स्पीड वार्निंग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Maruti Suzuki Celerio launched in India, prices start at Rs 4.41 lakhs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2umBNg1

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post