बड़ा डिस्प्ले चाहिए तो परफेक्ट है यह स्मार्टफोन लेकिन गेमिंग में करना पड़ सकता है कॉम्प्रोमाइज

गैजेट डेस्क. टेक्नो इंडिया ने हाल ही में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क गो प्लस को लॉन्च किया। फोन को 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे स्पार्क गो के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किए गए इस फोन की कीमत 6299 रुपए है। यह दो कलर ऑप्शन (पर्पल और ब्लू) में अवेलेबल है। कंपनी इसके साथ वन टाइम फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी, तीन माह के लिए फ्री गाना ऐप सब्सक्रिप्शन और 799 रुपए का ब्लूटूथ फ्री दे रही है। अनबॉक्सिंग वीडियों में देखें फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज और ऑफर्स की डिटेल...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
tecno spark go plus smartphone Unboxing know features price specifications and details


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FMRG1P

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post