दो महीने में टेस्ला सायबरट्रक को मिली 5 लाख बुकिंग, 6.3 टन तक का भार खींच सकता है ये इलेक्ट्रिक ट्रक

ऑटो डेस्क. नवंबर 2019 में लॉन्च हुआ टेस्ला का इलेक्ट्रिक पिकअप सायबरट्रक काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। सायबरट्रक ऑनर्स क्लब ने दावा किया है कि इसके प्री-बुकिंग्सका आंकड़ा 5 लाख यूनिट तक पहुंच गया है। यानी नवंबर 2019से लेकर अबतक इसे रोजाना औसत 6 हजार बुकिंग मिली। कंपनी ने सबसे पहले इसे लॉस एंजेलिस ऑटो शो में पेश किया था, जिसके ठीक बाद कंपनी ने इसके प्री-बुकिंग्स लेना शुरू कर दिए था, जिसे $100 यानी करीब 7 हजार रुपए में बुक किया जा रहा था। मोटर के हिसाब से सायबरट्रक तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 28 लाख से 50 लाख रुपए तक है।

न्यूज पोर्टल इलेक्ट्रेक की रिपोर्ट के मुताबित, 17 फीसदी लोगों ने इसका सिंगल मोटर वैरिएंट बुक किया है यह सबसे सस्ता वैरिएंट है जिसकी कीमत 28 लाख रुपए तक है। वहीं 83 फीसदी लोगों ने इसका डुअल मोटर और ट्राई-मोटर वर्जन बुक किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 35 लाख रुपए तक है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुबई पुलिस भी इसे अपने बेड़े में शामिल कर रही है।

दुबई पुलिस द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tesla Cybertruck pre-orders reach 5 lakh in just 2 months Know features price and specifications and variant wise details


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HKdZ9z

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post