भारत में डेब्यू कर सकता है Mi मिक्स अल्फा स्मार्टफोन, दो लाख के इस फोन में नहीं मिलेगा सेल्फी कैमरा

गैजेट डेस्क. चीनी के बाद श्याओमी का पॉपुलर स्मार्टफोन एमआई मिक्स अल्फा अब भारतीय बाजार में डेब्यू करने की तैयारी में है। जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही श्याओमी इंडिया की साइट पर इसके लैंडिंग पेज को स्पॉट किया गया, जिसके बाद कयास लगाएं जा रहे हैं कि श्याओमी इसे भारतीय मार्केट में लाने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। फोन को सबसे पहले कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर सितंबर 2019 में शोकेस किया गया था, जिसके बाद अपने यूनिक डिजाइन को लेकर ये काफी सुर्खियों में रहा। फोन में सराउंड डिस्प्ले है जो फोन की दोनों ओर लिपटा हुआ है, इसे ऑल ग्लास फोन भी कहा जाता है। चीन में इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए तक है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi Mi Mix Alpha coming to India soon say Report know latest updates price and launching date


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a0tqqg

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post