रियलमी 6 और 6 प्रो लॉन्च, 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाएंगे स्मार्टफोन; शुरुआती कीमत 12999 रुपए

गैजेट डेस्क. रियलमी ने भारतीय बाजार में नई रियलमी 6 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन रियलमी 6 और 6 प्रो को लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन 30 वॉट के चार्जर के साथ आएंगे। कंपनी का कहना है कि इन चार्जर से फोन की बैटरी 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। ये स्मार्टफोन भारत के नेविक नेविकेशन को सपोर्ट करेंगे। कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगे।

रियलमी 6 के वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट कीमत
4GB+64GB 12,999 रुपए
6GB+128GB 14,999 रुपए
8GB+128GB 15,999 रुपए

इस फोन को दो कलर वैरिएंटकॉमेट व्हाइट औरकॉमेट ब्लू में खरीद पाएंगे। इसकी पहली सेल 11 मार्च को 12PM पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर होगी।

रियलमी 6 प्रो के वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट कीमत
6GB+64GB 16,999 रुपए
6GB+128GB 17,999 रुपए
8GB+128GB 18,999 रुपए

इस फोन को दो कलर वैरिएंटलाइटनिंगब्लू औरलाइटनिंग ऑरेंज में खरीद पाएंगे। इसकी पहली सेल 13 मार्च को 12PM पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर होगी।

रियलमी 6 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G90T
रैम 4GB/6GB/8GB
स्टोरेज 64GB/128GB
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 64+8+2+2 मेगापिक्सल
बैटरी 4300mAh, 30 वॉट चार्जर
चार्जिंग 60 मिनट में फुल चार्ज

रियलमी 6 प्रो के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.6-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 64GB/128GB
फ्रंट कैमरा 16+8 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 64+8+2+2 मेगापिक्सल
बैटरी 4300mAh, 30 वॉट चार्जर
चार्जिंग 60 मिनट में फुल चार्ज

रियलमी 6 और 6 प्रो में कॉमन
इनस्मार्टफोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इससे गेमिंग ज्यादा स्मूद चलेगा औररिफ्लेक्शन के दौरान स्क्रीन ब्लर नहीं होगी। पबजी और मोबाइल लीजेंड जैसे गेम पर इसकी टेस्टिंग भी की गई है। फोन की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

दोनों फोन का रियर कैमरा नाइटस्केप मोड 3.0, ट्राइपोड मोड, हैंड-हेल्ड मोड और एक्सपर्ट मोड को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें UIS फीचर दिया है, जो वीडियो स्टेबलाइजेशन में मदद करता है। रियल टाइम वीडियो में बोकेह इफेक्ट काम करता है। वहीं, रियलमी 6 प्रो के फ्रंट कैमरा से भी वीडियो के दौरान बोकेह इफेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन में पर्सनल इनफॉर्मेशन प्रोटेक्शन का फीचर मिलेगा। कंपनी का ऐसा दावा है कि इससे यूजर की कॉल हिस्ट्री, मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट पूरी तरह प्रोटेक्ट रहेगी। वहीं, आधार कार्ड, पेन कार्ड जैसे कई जरूरी डॉक्युमेंट्स के लिए डॉकवॉलेट मिलेगा। छोटी वीडियो क्लिप को एडिट करने के लिए फोन में सोलो टूल मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme 6 Pro and Realme 6 with 30W Charger and Dual Punch Hole Camera also Realme Band Launched in India; Price, Specifications and more


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uRcROq

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post