रियलमी की पहली स्मार्ट टीवी आज 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। रियलमी स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज 32 इंच और 43 इंच ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 12999 रुपए है। इसे फ्लिपकार्ट समेत रियलमी की ऑफिशियल साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फिलहाल इसे देशभर के कंटेनमेंट जोनमें डिलिवर नहीं किया जाएगा। इसे 25 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
रियलमी स्मार्ट टीवी: कीमत और ऑफर
- रियलमी स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 32 इंच मॉडल की कीमत 12999 रुपए जबकि 43 इंच मॉडल की कीमत 21999 रुपए है।
- ऑफर के तहत एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिटकार्ड से खरीदी करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
- इसके अलावा नो-ईएमआई कॉस्ट और स्टैंडर्ड ईएमआई ऑप्शन की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है।
- साथ ही 31 जुलाई से पहले टीवी खरीदने वाला ग्राहकों को 6 महीने का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
- रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर रियलमी एक्सचेंज ऑफर पर दिया जा रहा है। वहीं टीवी पर 1+1 इयर वारंटी दी जा रही है, जिसमें से दूसरे साल की वारंटी सिर्फ स्क्रीन पर मिलेगी।
रियलमी स्मार्ट टीवी: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच में 1366x768 पिक्सल रेजोल्यूशन (एचडी-रेडी) है जबकि 43 इंच के वैरिएंट में 1920x1080 पिक्सल (फुल-एचडी) रिज़ॉल्यूशन मिलेगा है। स्क्रीन साइज और पिक्सल रेजोल्यूशन के अलावा दोनों के सभी फीचर्स एक समान हैं।
- यह एंड्ऱयड टीवी 9 पाई ओएस पर काम करता है। इसमें गूगल प्ले स्टोर को एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब समेत कई प्री लोडेड ऐप्स मिलेंगे। इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलता है।
- रियलमी स्मार्ट टीवी में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस समेत एचडीआर 10 सपोर्ट मिलता है। इसमें 1 जीबी रैम और ऐप्स के लिए 8 जीबी का स्टोरेज मिलता है। यह मीडियाटेक MSD6683 प्रोसेसर से लैस है। मीडियाटेक के प्रोसेसर स्मार्ट टेलीविज़न के लिए सबसे अच्छा माने जाते हैं।
- इसमें क्वाड स्पीकर्स सेटअप हैं, जो 24 वॉट का डोल्बी ऑडियो साउंड आउटपुट प्रोड्यूस करते हैं। इसमें दो फुल रेंज ड्राइवर्स और दो ट्विटर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZX2CoS