सैमसंग ने लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01, आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगी पहली सेल

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने दो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01 लॉन्च कर दिए हैं। गैलेक्सी M11 दो वैरिएंट में अवेलेबल है, इसमें पंच होल डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जबकि गैलेक्सी M01 सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है, इसमें वॉटरड्ऱॉप नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे मिलेंगे। दोनों फोन एंड्रॉयड 10 ओएस और वन UI पर काम करते हैं और इनमें डोल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलता। कंपनी ने गैलेक्सी M11 को दुबई में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। हालांकि गैलेक्सी M01 को पहली बार कंपनी ने अपने पोर्टफोलिया में जोड़ा है।

सैमसंग गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01:कीमत, ऑफर और उपलब्धता

  • गैलेक्सी M11 दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12999 रुपए है। दोनों मॉडल ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और वायलेट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।
  • गैलेक्सी M01 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। इसमें ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शनंस मिलेंगे।
  • दोनों फोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01 की भारत में अमेजन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-स्टोर पर की जाएगी। इसे ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैलेक्सी M11 को दुबई में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, हालांकि गैलेक्सी M01 को पहली बार सैमसंग ने अपने पोर्टफोलिया में जोड़ा है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eHEtXH

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post