होंडा WR-V फेसलिफ्ट लॉन्च, 8.50 लाख से 10.99 लाख रुपए तक है कीमत; व्हाइट कलर के लिए देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

होंडा ने WR-V फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.50 लाख से 10.99 लाख रुपए तक है। पुराने वैरिएंट की तरह अपडेटेड WR-V भी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है लेकिन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के विपरीत यह सिर्फ दोनों इंजन ऑप्शन SV और VX में ही उपलब्ध है।

वैरिएंट वाइस कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम)

वैरिएंट पेट्रोल डीजल
SV 8.50 लाख रुपए 9.80 लाख रुपए
VX 9.70 लाख रुपए 10.99 लाख रुपए

बाहर से कितनी अलग है 2020 WR-V?

  • होंडा ने इसमें कुछ ही विजुअल चेंज किए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। इसमें होरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ नई ग्रिल, एलईडी टेल लाइट्स के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स। 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी हैं। पेट्रोल वर्जन में 4-होल बर्लीना ब्लैक व्हील्स मिलते हैं जबकि डीजल मॉडल में 5-होल शार्क ग्रे यूनिट मिलता है। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तुलना में इसमें रूफ रेल्स और एलईडी DRLs नहीं मिलेंगे।
  • अपडेटेड होंडा WR-V 6 कलर ऑप्शन - प्रीमियम एम्बर मैटेलिक, लुनार सिल्वर मैटेलिक, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और रेडिएंट रेड मैटेलिक में उपलब्ध है। सफेद फिनिश के लिए 4,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

2020 WR-V के फीचर्स में क्या नया मिलेगा?

  • फेसलिफ्ट वर्जन के फीचर्स में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। इसमें अपडेट केबिन फेब्रिक पैटर्न और केबिन अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेगी।
  • एंट्री-लेवल WR-V SV डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग कैमरा, 16-इंच एलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी DRLs, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल ORVMs, पॉवर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, 7.0 इंच का डिजिपैड 2.0 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट इंटरफेस, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कंपैटिबल और SD कार्ड बेस्ड नेविगेशन के साथ आता है।
  • जबकि टॉप VX वैरिएंट रियर वाइपर, एलईडी हेडलाइट्स, टेल-लाइट्स और फॉग लाइट्स, फ्रंट आर्मरेस्ट सेंटर, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, लेदर-रैपेड स्टीयरिंग व्हील और पावर्ड सनरूफ के साथ आता है।

2020 WR-V में कौन सा इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा?

  • इंजन ऑप्शन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के समान ही हैं लेकिन बीएस6 कंप्लेंट हैं। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90hp और 110Nm का टार्क जनरेट करता है और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 100hp और 200Nm का टार्क जनरेट करता है।
  • गियरबॉक्स की बात करें तो, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। फेसलिफ्ट वर्जन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलेगा। डीजल-मैनुअल का ARAI सर्टिफाइड माइलेड 23.7kpl है जबकि पेट्रोल-मैनुअल का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 16.5kpl है।

बाजार में किससे मुकाबला करेगा 2020 WR-V?

  • इसके आकार और कीमत को देखते हुए, WR-V का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट से है, जैसे टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट। इसके अतिरिक्त, होंडा अपने ग्राहकों को 3 साल / अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी भी ऑफर कर रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपडेटेड होंडा WR-V 6 कलर ऑप्शन - प्रीमियम एम्बर मैटेलिक, लुनार सिल्वर मैटेलिक, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और रेडिएंट रेड मैटेलिक में उपलब्ध है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38jiGUa

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post