16 अक्टूबर से शुरू होगी फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल, 6 दिन तक कई आइटम पर 80% तक डिस्काउंट मिलेगा

फ्लिपकार्ट ने अपनी द बिग बिलियन डेज सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये सेल 16 से 21 अक्टूबर तक चलेगी। यानी इस बार ये सेल 6 दिन तक चलेगी। सेल में होम एंड किचन अप्लायंस, कपड़े, एक्सेसरीज, फूड आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज, गैजेट्स जैसे कई आइटम पर डिस्काउंट मिलेगा।

फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, "बिग बिलियन डेज ब्रांड्स के लिए बड़ा सेलिब्रेशन है। इससे पहले ऐसा कलेक्शन कभी नहीं देखा होगा।" फ्लिपकार्ट ने बताया कि उसने 50,000 से अधिक किराने की दुकानों को शामिल करने के लिए अपने किराना ऑनबोर्डिंग कार्यक्रम का विस्तार किया है, जो 850 से अधिक शहरों में उपभोक्ताओं को अंतिम-मील वितरण करने में ई-रिटेलर की मदद करेगा।

फ्लिपकार्ट सेल पर मिलने वाले ऑफर्स

  • ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI पर प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा। ये एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक के साथ कई बैंकों पर मिलेगा।
  • ग्राहक बजाज फिनसर्व पर भी नो कॉस्ट EMI में सामान खरीद पाएंगे। इसके लिए उन्हें एडिशनल चार्ज भी कुछ नहीं देना होगी।
  • डेबिट कार्ड पर भी EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए कार्ड पर मिनिमम बैलेंस की जरूरत भी नहीं होगी।
  • एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने पर एडिशनल 10% का कैशबैक और पेटीएम पर भी कैशबैक ऑफर मिलेगा।
  • सिर्फ 1 रुपए में मोबाइल प्रोटेक्शन ले पाएंगे। वहीं, स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

किन प्रोडक्ट पर कितना ऑफर मिलेगा?

प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट
कपड़े 60-80%
जूते 50-80%
फर्नीचर 50-80%
इलेक्ट्रॉनिक 80%
टीवी 80%


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flipkart Big Billion Days Sale to Start October 16, Will Run for Six Days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ngJIm4

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post