सिर्फ 18 हज़ार रुपये है Microsoft के धांसू लैपटॉप की कीमत, मिलती है 8GB RAM और 16 घंटे चलने वाली बैटरी

माइक्रोसॉफ्ट ने स्टूडेंट्स काफी किफायती लैपटॉप पेश किया है, इस लेटेस्ट लैपटॉप को कंपनी ने हाई-रेजोलूशन डिस्प्ले और 16 घंटे तक की तगड़ी बैटरी लाइफ के साथ उतारा है. नया विंडोज 11 वर्जन माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट OS रिलीज का एक नया वर्जन है. इसमें 8GB तक DDR4 RAM और 128 GB तक eMMC स्टोरेज है. सिक्योरिटी के लिए लैपटॉप में TPM 2.0 चिप दी गई है. ऑडियो के लिए लैपटॉप में 2W के स्टीरियो स्पीकर्स लगाए गए हैं.इसके साथ ही लैपटॉप में Wifi 5 (802.11ac) सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 LE शामिल हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3kA2khm

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post