करोड़ों में बिका ऐपल का सबसे पहला कंप्यूटर! खुद बनाया था स्टीव जॉब्स ने

ऐपल का सबसे पहला ओरिजिनल कंप्यूटर ऐपल-1 (Apple-1) आज अमेरिका में नीलाम किया गया और आप ये जानकर हैरान होंगे कि इसे 4 लाख डॉलर में खरीदा गया है. भारतीय करेंसी में आज के हिसाब से ये 2 करोड़ 97 लाख 2 हजार 220 रुपये बनते हैं. इस कंप्यूटर की खास बात ये है कि इसे कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) और स्टीव वोनिएक (Steve Wozniak) ने अपने हाथों से बनाया था. ऐपल-1 इस वक्त दुनियाभर में मौजूद 60 यूनिट्स में से एक है. यह उन 20 ऐपल-1 कंप्यूटर्स में भी शामिल है, जो इस वक्त काम कर रहे हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3C4zKup

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post