आखिर क्यों ब्लास्ट होती है स्मार्टफोन की बैटरी, क्या हैं इसे रोकने के उपाय?

आखिर स्मार्टफोन की बैटरी क्यों फट जाती है (Why Smartphone Batteries Explode) और इसे फटने से कैसे रोका जा सकता है (How to prevent smartphone battery to explode)? इस मामले में विशेषज्ञ मानते हैं कि ज्यादातर मामलों में स्मार्टफोन की बैटरी में ब्लास्ट यूजर की लापरवाही से होता है. स्मार्टफोन की बैटरी कभी भी अचानक नहीं फटती. पहले स्मार्टफोन या फिर बैटरी गर्म होती है. गर्म होने के बाद बैटरी में फुलावट देखी जा सकती है. यदि फोन के गर्म अथवा हीट होने पर उपाय कर लिया जाए तो संभव है कि बैटरी ब्लास्ट से बचा जा सकता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/30jd50A

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post