फोन स्क्रीन को वायरस-फ्री बनाने के तरीके, खुद बचें, परिवार को भी बचाएं

स्मार्टफोन को डिस्इनफेक्ट कैसे करें (How to disinfect Smartphone)? ये जानना सबके लिए जरूरी है. लेकिन यही बात बहुत-से लोग नहीं जानते. हमारे स्मार्टफोन्स समेत सभी गैजेट्स की सतहें (सर्फेस) किसी भी वक्त संक्रमित हो सकती हैं. संक्रमित से मतलब सिर्फ कोरोना वायरस से संक्रमित होना ही नहीं है. इनकी सतहों पर जमने वाली धूल, मैल, किटाणु इत्यादी किसी भी स्वस्थ इंसान को बीमार करने के लिए काफी हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी कहा है कि हमें अपने कपड़े, जूते, बाजार से लाई गई कोई चीज, सब्जियां इत्यादी घर लाने से पहले सैनेटाइज करने चाहिएं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3CY1HoV

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post