गूगल क्रोम को लेकर बड़ा खुलासा, यूजर की गतिविधियों को करता है ट्रैक

आपके फोन में इंस्टॉल क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) आपके पर्सनल डेटा (Personla Data) पर नजर रखता है. और वह भी आपकी जानकारी और अनुमति के बिना. फॉर्ब्स (Forbes) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रोम की सहायता से कंपनी अपने यूजर्स का क्रिटिकल डेटा मॉनिटर करती है और उसके जरिए वह उनकी एक्टिविटीज और पिनपॉइंट लोकेशंस के बारे में जानकारी लेती है. टॉमी माइस्क (Tommy Mysk) नामक एक शोधकर्ता ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में क्रोम के बारे में कई जानकारियां शेयर की है. हालांकि गूगल क्रोम ने इसके जवाब में कहा है कि यूजर चाहें तो इसे रोक सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3F2jFXQ

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post