YouTube ने किया बड़ा बदलाव, सब नहीं देख पाएंगे वीडियो पर आए कितने डिसलाइक!

यूट्यूब (YouTube) पर अब आपको डिसलाइक (Dislike) के नंबर नजर नहीं आएंगे. यूट्यूब ने अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है. कंपनी का मानना है कि छोटे क्रिएटर्स को इससे काफी मदद मिलेगी जिन्हें कि जानबूझकर टारगेट किया जाता है और उनके वीडियोस पर डिसलाइक के नंबर को बढ़ा दिया जाता है. यूट्यूब का कहना है कि वह क्रिएटर और व्यूवर्स के बीच में सम्मानजनक इंटरेक्शन (Respectful interactions between viewers and creators) को प्रमोट कर रहे हैं. हालांकि आपको डिसलाइक का बटन देखता रहेगा और आप उसे डिसलाइक भी कर पाएंगे.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3qoQdaE

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post