Apple WWDC: ऐपल ने पेश किया नया WatchOS 9, मिलेंगे कई काम के फीचर्स

Apple WWDC 2022: ऐपल ने दुनियाभर में watchOS 9 की पेशकश की है. इस सॉफ्टवेटर अपडेट के ज़रिए ऐपल वॉच में स्लीप ट्रैकिंग और AFib (एट्रियल फिबरिलेशन) और हिस्ट्री ट्रैकिंग फीचर मिलेगा. इसके अलावा आईफोन के लिए ऐपल फिटनेस ऐप आ रही है, जिसके बाद यूज़र्स को ऐपल वॉच की ज़रूरत नहीं होगी. इनमें से AFib हिस्ट्री फीचर काफी काम का साबित हो सकता है. इससे यूज़र्स अपनी हेल्थ को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे और इससे स्ट्रोक खतरा भी कम रहेगा.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/xu9RpQB

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post