ग्राहकों को मिल गई आजादी! अब कहीं से भी रिपेयर करवाएं फोन, टीवी, एसी या फ्रिज; वारंटी नहीं होगी समाप्त

Right To Repair: भारत सरकार ने हाल ही में राइट टू रिपेयर (Right To Repair) पॉलिसी की रूपरेखा तैयार करते हुए एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस नियामक ढांचे के तहत, निर्माताओं को अपने प्रोडक्ट की डिटेल्स को ग्राहकों के साथ साझा करना अनिवार्य होगा. लेकिन क्या अब किसी भी प्रोडक्ट को कहीं भी और कैसे भी रिपेयर करवाने की छूट मिलेगी? और इससे प्रोडक्ट की वारंटी भी खत्म नहीं होगी? इसके बारे में आपको जानना जरूरी है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/OW6Pxse

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post