कितने प्रतिशत होने पर फोन की बैटरी को करना चाहिए चार्ज? कब कर देना होता है बंद? 99 फीसदी लोग नहीं जानते सही जवाब!

फोन एक पोर्टेबल गैजेट है. इसलिए इसमें बैटरी लगी होती है. फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए बैटरी का सही कंडीशन में होना काफी जरूरी होता है. क्योंकि, फोन से आजकल छोटे-बड़े कई तरह के काम हो जाते हैं. घर से बाहर रहने पर फोन की बैटरी अगर साथ न दे या खराब होने पर अचानक कम हो जाए तो काफी दिक्कत हो सकती है. ऐसे कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. यूजर्स के लिए ये जानना भी बहुत जरूरी है कि फोन को कब चार्जिंग पर लगाना चाहिए.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/cyLYDk7

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post