इंटरटेन डेस्क। टेलिकॉम कंपनियां अपनी मार्केट में पकड़ बनाने के लिए एक के बाद एक रोज नए प्लांस लांच कर रही है। अब टेलिकॉम कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए प्लांस लांच किए है। वोडाफोन ने एयरटेल को टक्कर को देने के लिए 50 रुपए, 100 रुपए और 500 रुपए के प्रीपेड प्लांस को मार्केट में उतारा है। यदि वीडियोकोन को 50 रुपए वाले प्लांस की बात करे तो इसमें 39.37 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी। इसके साथ ही यदि वैलिडिटी के दौरान यूजर द्वारा बैलेंस उपयोग नहीं किया जाता है। तो इसे अगले रिचार्ज में बदला जा सकता है।
यदि 100 रुपए वाले प्लान की बात की जाए तो इस प्लान में 100 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की भी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। तो वहीं 500 रुपए के प्लान में 500 का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलेडिटी 84 दिनों की होगी। इस प्लान के अलावा कंपनी ने 10 रुपए, 1000 रुपए और 5000 रुपए के तीन और नए प्लांस को भी लांच किए है। कंपनी के 10 रुपए के प्लान में 7.47 रुपए का टॉकटाइम मिलगा। तो वहीं 1000 रुपए और 5000 रुपए वाले प्लान में फुल टॉकटाइम मिलेगा।
आपको बता दें कि एयरटेल द्वारा हाल ही में लांच किए गए 100 रुपए और 500 रुपए प्लांस को टक्कर देने के लिए वोडोफोन ने टक्कर देने के लिए लांच किए है। एयरटेल के 100 रुपए के प्लान में 81.75 रुपए और 500 रुपए वाले प्लान में 420.73 रुपए का टॉकटाइम मिलता है। इन दोनों प्लान की वैलिडिटी लाइफटाइम है।
दरअसल, वोडाफोन ने एक नया 24 रुपए का प्लान पेश किया था। इस रिचार्ज प्लान से ग्राहक अपने मौजूदा प्लान की वैलिडिटी बढ़ा सकते है। इस 24 रुपए वाले प्लान के जरिए 28 दिनों तक वैलिडिटी को बढ़ाया जा सकता है।
from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2MGNNy5