इंटरनेट डेस्क स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 जिसकी शुरवात 25 फरवरी से होई थी इसमें एक से बढ़कर एक मोबाइल टेबलेट दुनिया की बड़ी कंपनी ने लॉन्च किये है जानकारी के लिए बता दें कि 4 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का आज अंतिम दिन है ऐसे में इस इवेंट में एक से बढ़कर एक फोन दुनिया ने देखें हैं. वहीं दूसरी और अब SD कार्ड्स ने भी आयोजन में धूम मचा दी है जानकारी के अनुसार SD असोसिएशन ने स्मार्टफोन्स के लिए सबसे तेज मेमोरी कार्ड्स को लांच कर दिया है दावा किया है कि कंपनी अपने SD कार्ड में 160Mbps तक की रीड स्पीड और 90Mbps तक की राइट स्पीड दे रही है. जबकि Micron ने 100Mbps की रीड स्पीड और 95Mbps की राइट स्पीड देने का दावा कर दिया है. फ़िलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं लिया गया है
from Technology-gadgets - samacharjagat.com https://ift.tt/2UgqkHi