Samsung के स्‍मार्टफोन्‍स M10, M20 की Sale शुरू, पाएं भारी डिस्काउंट

इंटरनेट डेस्क। सैमसंग ने हाल ही में अपने दो स्मार्टफोन लांच किए है। इनमें से एक Galaxy M10 और दूसरा Galaxy M20 है। इन दोनों स्मार्टफोन की पहली सेल आज 12 बजे से शुरू हो गई है। इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन की सबसे बडी बात यह है कि इनका वॉटरड्रॉप नॉच Infinity-V है। इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरे से लैस है। इन फोनों को ग्राहक अमेजन से खरीद सकते है। जिस पर कई आफर्स भी दिए जा रहे है।

आपको बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन की खरीद पर ग्रहाक को जियो की ओर से 198 और 299 रुपए के प्लान के साथ 10 रिचार्ज के लिए डबल डेटा आफर मिलेगा। इससे ग्राहको को करीब 3,110 रुपए का फायदा हो सकता है।

Samsung Galaxy M20 के फीचर्स:Galaxy M20 में Infinity-V या Infinity-U डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन में 6.3 इंच का एलईडी फुल एचडी प्लस पैनल है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है। इसमे ड्यूूल कैमरा, इसमे पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल, दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल, Exynos 7885 चिपसेट समेत 3 जीबी रैम, 32 और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और एंड्रॉइड आरियों होगा। तो वहीं यदि कीमत की बात करें तो 3GB+32GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,990 रुपये और 4GB+64GB वाले वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है।

Galaxy M10 के फीचर्स: इस स्मार्टफोन को लेकर जानकारी सामने आई है कि इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले, Infinity-V डिस्प्ले और 3400 एमएएच की लिथियम-आयन बैटरी है इस फोन में 3 जीबी रैम और 16/32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, एंड्राइड 8.1 ऑरियो पर काम करेगा। यदि कैमरे की बात करे तो इसमे डुअल रियर कैमरा भी है। तो वहीं फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो पांच मेगापिक्सल है। तो इसके साथ ही यदि कीमत की बात करें तो 2GB+16GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 7,990 रुपये और 3GB+32GBM वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है।



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2MORYIi

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post