Video: अब वॉट्सऐप की तरह Messenger में भी कर सकेंगे भेजे गये मैसेज Delete

फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, जी हां फेसबुक ने अपने वादे को निभाते हुए मैसेंजर में 'अनसेंड फीचर' ऐड कर दिया है, जिसकी मदद से अब यूजर्स अपने भेजे गये मैसेज को डीलीट कर सकते हैं. बता दें कि यह फीचर ठीक उसी तरह काम करेगा जैसा वॉट्सऐप का डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर काम करता है, लेकिन मेसेंजर में भेजे गये मैसेज को 10 मिनट के भीतर डीलीट करना होगा. बता दें कि दरअसल, हाल ही में कंपनी ने कहा बताया था कि जल्द ही मैसेंजर में 'अनसेंड फीचर' को ऐड किया जाएगा, जिसके लिए टेस्टिंग की जा रही है. बता दें कि इस फीचर के लिए कंपनी पिछले कई महीने से टेस्टिंग की जा रही थी.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी http://bit.ly/2RLm9km

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post