इंटरनेट डेस्क। रीयलमी ने अपना नया स्मार्टफोन रीयमली 3प्रो को भारत में लांच कर दिया है।दरसअल, यह स्मार्टफोन रीयलमी 2 प्रो का सक्सेजर डिवाइस है। तो वहीं इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 29 अप्रैल 2019 को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और realme.com पर उपलब्ध रहेगा। इस स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने रीयलमी सी 2 को भी लांच किया है। यह स्मार्टफोन रीयलमी सी 1 का सक्सेजर है।
रीयलमी 3 प्रो स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.3 इंच का फुल एचडी प्सल वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले दी है। तो वहीं इसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2340 x 1080 पिक्सल है। इसमें कंपनी ने दो वेरिएंट दिए है। जिसमें 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट्स शामिल है। हालांकि इसके स्टोरेज को माइक्रो कार्ड की मदद से बढाया जा सकता है। तो वहीं इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 16MP का सोनी IMX519 सेंसर अपर्चर f/1.7 के साथ है और 5MP का सेकेंडरी सेंसर अपर्चर 2.4 के साथ है। सेल्फी के लिए इसमें 25MP का सेंसर अपर्चर f/2.0 के साथ दिया गया है। इसमें 4045mAh की बैटरी भी दी गई है।
रीयलमी C2 के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की डयूड्रॉप एचडी प्लस फुल स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन आक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 2GB/3GB रैम है और 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज है । जिसे आप मैमोरी कॉर्ड की मदद से बढ़ा सके है। इसमें 13+2MP का डुअल रियर कैमरा सैटअप है। वहीं, सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है। लेकिन इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। हालांकि एआई फेस अनलॉक दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी है।
from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2XA3GKY