Airtel लेकर आया 48 और 98 रूपए वाले दो धमाकेदार प्लान, 28 दिनों की वैधता के साथ यूजर्स को मिलेगा ये फायदा

इंटरनेट डेस्क। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां नए - नए प्लान लेकर आ रही हैं जिससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। हालहि में एयरटेल ने दो नए प्रीपेड रिचार्जप्लान लांच किए हैं जिनका फायदा एयरटेल यूजर्स उठा सकते हैं। एयरटेल ने सस्ता 48 रूपए वाला प्रीपेड रिचार्जप्लान लांच किया है इस प्लान के तहत 48 रूपए का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ तीन जीबी 3G / 4G डाटा दिया जा रहा है।

Oppo F11 Pro Marvels Avengers Limited Edition स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच, जानिए फीचर और कीमत

वहीं जो यूजर 98 रूपए का रिचार्ज प्लान लेते हैं उन्हें 6 जीबी 3G / 4G डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है और डाटा के अलावा इस प्लान में 10 फ्री नेशनल एसएमएस की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी। खबरों के अनुसार फिलहाल कंपनी की वेबसाइट और एप पर ये प्लान लिस्ट नहीं किए गए हैं और इन्हें थर्ड पार्टी ऐप्स पर उपलब्ध कराया गया है।

बेहतरीन फीचर्स और दमदार कैमरे के साथ लांच हुए Redmi 7 और Redmi Y3 स्मार्टफोन

Vodafone launches a prepaid plan of Rs 139

गौरतलब है कि हालहि में वोडाफोन ने एक 139 रूपए वाला प्रीपेड प्लान लांच किया है। इस प्लान के तहत वोडाफोन यूजर्स को 139 रूपए में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 5 जीबी डाटा फ्री दिया जाएगा।

मात्र 1699 रुपए में मिलने वाले इस फोन से चार्ज किया जा सकता है किसी भी स्मार्टफोन को, बैटरी बैकअप है काफी अच्छा

वोडाफोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान: 999 रूपए में करवाएं एक साल का रिचार्ज और पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 12 जीबी डेटा फ्री



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2LcHYvt

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post