रीयलमी 3 स्मार्टफोन ओपन सेल में हुआ उपलब्ध

इंटरनेट डेस्क। रीयलमी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने पिछले महीने रीयलमी 3 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लांच किया था। कंपनी ने इसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 8999 रूपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपए में लांच किया था। बता दें कि अब यह स्मार्टफोन ओपन बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा।

रीयलमी के CEO माधव शेठ ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि रीयलमी 3 के 3 जीबी और 4 जीबी रैम के दोनों ​वेरिएंट ओपन सेल के माध्यम से उपलब्ध होगें।अब से, ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि कभी भी खरीद सकेंगे। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और रीयलमी वेबसाइट पर आज दोपहर 12 बजे से ओपन सेल में उपलब्ध हो जाएगा।

गौरतलब है कि कंपनी यह फैसला उस समय लिया है जब रीयलमी 3 प्रो को लांच के बाद आया है। क्योंकि कंपनी ने इसी हफ्ते रीयलमी 3 प्रो के दो वेरिएंट भारत में लांच किए ​थे। जिसमें 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रूपए और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।

यदि रीयलमी 3 के फीचर की बात की जाए तो इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1520 x 720 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 2.1GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P70 प्रोसेसर व माली G72 GPU के साथ चलता है। यदि कैमरे की बात की जाए तो इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर अपर्चर f/1.8 के साथ है और दूसरा 2MP का सेंसर है। तो वहीं सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2GyNRgH

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post