इंफिनिक्स ने 6,999 रुपए में उतारा ट्रिपल कैमरे वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंफिनिक्स ने मंगलवार को यहां पीछे की तरफ तीन कैमरा (ट्रिपल रीयर कैमर) वाला किफायती स्मार्टफोन 'स्मार्ट3 प्लस' पेश किया जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। यह फोन 30 अप्रैल से बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इंफिनिक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनीष कपूर ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि इस फोन में इन कैमरों के साथ में 3,500 एमएएच बैटरी, हेलिओ ए22 प्रोसेसर, दो जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है।

कंपनी ने पीछे की तरफ दो मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के साथ कम रोशनी के लिये अलग से तीसरा कैमरा दिया है। इसमें आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। उन्होंने कहा कि 6.21 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रायड 9.0 ऑपरेटिग सिस्टम है। शुरुआती स्तर के स्मार्टफोन से इतर की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कपूर ने कहा कि फिलहाल उनका लक्ष्य 10 हजार रुपये तक की श्रेणी में बाजार में अच्छी हिस्सेदारी बनाने का है।

उन्होंने कहा कि कंपनी अगले एक महीने के भीतर वीयरेबल डिवाइस समेत एक अन्य स्मार्टफोन उतारने जा रही है। कपूर ने कहा कि उनकी कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया मुहिम के तहत अपने स्मार्टफोन को घरेलू स्तर पर असेम्बल करती है।

अगर गलती से Pc या Laptop से जरूरी डाटा डिलीट हो जाए तो घबराएं नहीं, इस तरीके से करें पूरा डाटा रिकवर

चुनाव से जुड़ी बातचीत में अच्छे संवाद और हिस्सेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए ट्विटर ने पेश किया एक विशेष इमोजी



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2IZzd5h

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post