रेडमी ने उतारे रेडमी7 और रेडमी वाई3 फोन

नई दिल्ली। शाओमी इंडिया ने बुधवार को रेडमी7 और रेडमी वाई3 मोबाइल फोन बाजार में उतारे। रेडमी7 फोन में 2जीबी रैम, 3जीबी रैम और 32 जीबी रैम स्टोरेज के विकल्प हैं। रेडमी7 में रियर कैमरा सेटअप के साथ इसमें 6.26 इंच की एचडी प्लस डॉट नोच डिस्पले दिये गये हैं। इसका एक्पेक्ट रेशियो 19.9 और कन्ट्रास्ट रेशियो 15०० अनुपात एक है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है।

इस फोन में फिगर प्रिट सेंसर और फेस अनलॉक सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। इसमें 12 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर लगे हैं। इसमें फुल एचडी रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है और 4,००० एमएएच की बैटरी दी गयी है। ये तीन कलर कोमट ब्लैक, लूनर रेड और एक्सिस ब्लैक है। इनकी कीमत 7,999 और 8,999 रखी गयी है। इनकी बिक्री 29 अप्रैल से शुरू होगी।

कंपनी ने इसके साथ ही रेडमी वाई3 लॉन्च किया। इसमें रियर 12एमपी और 2एम का सुपर सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एवाई ब्यूटी 4.० से लैस होगा। इसके अलावा फोन में 32एमपी का सेल्फी कैमरा लगा है। डुअल कैमरे में गूगल लेंस बिल्डइन है। फोन में 36० डिग्री एआई फेसल अनलॉक सिक्योरिटी फीचर होगा। इसमें डुअल सिम और 512जीबी का मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलेगा।

इसमें वाई3 सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन वाई2 के बनिस्पत 33 फीसदी ज्यादा पावर मिलेगी और वाई3में 4,००० एमएएच बैटरी दी गयी है। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास5 लगाया गया है। यह फोन बोल्ड रेड, इलेंगेंट बलू और प्राइम ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे। फोन में 6.26 इंच का स्क्रीन है जो डॉट नॉट डिस्पले के साथ है। डिस्प्ले 19.9 एचडी प्लस आपीएस एलसीडी होगा। इनकी कीमत 9,999 और 11,999 रुपये होगी। इसकी पहली बिक्री 3० अप्रैल से शुरू होगी।



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2GFlwXt

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post