इस दिन खरीदे Huawei P30 Lite स्मार्टफोन, मिलेंगे ये शानदार ऑफर

इंटरनेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपीन हुवावे ने मंगवार को जानकारी दी है कि पी30 लाइट स्मार्टफोन की भारत में बिक्री गुरुवार से होगी। यह स्मार्टफोन 25 अप्रैल से 12 बजे से अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध होगा। अमेजन इंडिया पर यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और पीकॉक ब्लू रंगों में आनलाइन खरीद सकते हो। तो वहीं यह स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपए और 4 जीबी प्लस और 128 जीबी मॉडल की कीमत 19,990 रुपए है।

आप इस स्मार्टफोन को 6 महीनों की नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज आफर पर भी खरीद सकते है। इसके अलावा इस फोन पर 2000 रुपए का एक्सचेंज आफर मिल रहा है। इसके साथ ही जियो का आफर मिल रहा है। जिसमें 2200 रुपए का कैशबैक और 2.2 टीबी डेटा मिलता है। आपको यह कैशबैक ​माय जियो एप के साथ मिलेगा। जियो का ये ऑफर 198 रुपए और 299 रुपए के प्लान पर मिलेगा।


इस स्मार्टफोन में 6.15 इंच की एलसीडी स्क्रीन के साथ टीयरड्रॉप नॉच, आर्टिफि​शल इंटेलीजेंस संचालित ,24 मेगापिक्सल प्लस, 8 मेगापिक्सल प्लस, 2 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जो कि किरिन ​710 प्रोसेसर से संचालित होता है।कंपनी ने इस स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लांच किया था। यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। जिसे भारत में इस महीने की शुरुआत में लांच किया गया था और कीमत 71,990 रुपए रखी गई थी।

भारत में लांच हुए रीयलमी 3 प्रो और रीयलमी C2 स्मार्टफोन, जानिए फीचर

डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल को पीछे छोड़ सबसे आगे निकली रिलायंस जियो



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2IOa2Cx

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post