वोडाफोन ने Re-launch किए अपने ये रिचार्ज प्लान, यूजर्स को होगा ये फायदा

इंटरनेट डेस्क। रिलायंस जियो के बढ़ते दबदबे को देखते हुए दूसरी टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को अपनी ओर खिंचने के लिए तर​ह - तरह के प्रयास कर रही हैं और इसी के तहत वोडाफोन ने एक बार फिर 50, 100 और 500 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को वापस री - लांच कर दिया है। ये प्लान शुरू होने के बाद एक बार फिर यूजर्स इनका लाभ उठा सकते हैं।

अगर गलती से Pc या Laptop से जरूरी डाटा डिलीट हो जाए तो घबराएं नहीं, इस तरीके से करें पूरा डाटा रिकवर

अगर आप वोडाफोन कस्टमर हैं और 50 रूपए का रिचार्ज कराते हैं तो आपको इसमें 39.37 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा, लेकिन आपको नंबर की वेलिडिटी के लिए अलग से रिचार्ज कराना होगा जिससे फोन की आउटगोइंग बंद न हो। वहीं 100 रूपए का रिचार्ज कराने पर 100 रूपए का फुल टॉकटाइम मिलेगा और 28 दिनों की वैधता मिलेगी, इस प्लान को लेने के बाद यूजर्स को मिनिमम रीचार्ज प्लान में रीचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी।

चुनाव से जुड़ी बातचीत में अच्छे संवाद और हिस्सेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए ट्विटर ने पेश किया एक विशेष इमोजी

इसी के साथ अगर आप 500 रूपए का रिचार्ज प्लान लेते हैं तो इसमें आपको 500 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा और 84 दिनों की वैधता अवधि मिलेगी। इसमें भी यूजर्स को फुल टॉक टाइम का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले साल वोडाफोन ने अपने 50, 100 और 500 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया था।

Reliance Jio लेकर आया रेडमी गो ऑफर, फोन को खरीदने पर मिलेगा 2200 रुपए का कैश बैक



from Technology-gadgets - samacharjagat.com https://ift.tt/2VdgiXE

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post