Samsung galaxy s10 5 जी स्मार्टफोन की कीमत को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए

इंटरनेट डेस्क। सैमसंग कंपनी के Samsung galaxy s10 5 जी स्मार्टफोन की कीमत को लेकर एक अपडेट सामने आई है। इस स्मार्टफोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,390,000 दक्षिण कोरियाई वॉन यानि लगभग 84,600 रुपए और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,550,000 दक्षिण कोरियाई वॉन यानि कि लगभग 94,400 रुपए हो सकती है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 से पहले Samsung Galaxy S10 5G से पर्दा उठाया गया था। लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई थी। यह स्मार्टफोन अगले सप्ताह 5 अप्रैल 2019 से शुरू हो सकती है।

इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। तो वहीं इसमें माइक्रो कार्ड की मदद से से इसका स्टोरेज बढाना संभव नहीं है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम एक्स50 5जी मॉडम और स्नैपड्रैगन 855 का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच का क्वाड एचडी प्लस कर्व्ड डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले भी दिया गया है।


आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के कैमरे का सेटअप अन्य कैमरों से अलग है। क्योंकि इसमें अतिरिक्त 3 डी डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। 12 मेगापिक्सल 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा के साथ 2पीडी ऑटोफोकस और ओआईएस सपोर्ट है। तो वहीं 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री लेंस टेलीफोटो कैमरे के साथ ओटोफोकस और ओआईएस है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्टा वाइड कैमरा लेंस के सा​​थ है।

वोडाफोन ने Re-launch किए अपने ये रिचार्ज प्लान, यूजर्स को होगा फायदा

Oppo reno smartphone को लेकर नई जानकारी आई सामने, जानिए

भारत में जल्द ही लांच होगा Xiaomi Mi 9X, इस स्मार्टफोन को देगा चुनौती



from Technology-gadgets - samacharjagat.com https://ift.tt/2OECuYi

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post