ओप्पो ने लांच किए रेनो 10 एक्स जूम और रेनो स्मार्टफोन, इन बेहतरीन फीचर्स से हैं लैस

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने रेनो सीरीज के तहत दो नये स्मार्टफोन त्रिपल रियर कैमरा ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम और ओप्पो रेनो को मंगलवार को भारतीय बाजार में लांच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 4999० रुपये तक है।

ओप्पो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चाल्र्स वाँग ने यहां इस सीरीज को लाँच करते हुये कहा कि ओप्पो रेनो 1० एक्स जूम में त्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 48 एमपी को मुख्य कैमरा , आठ एमपी को वाइड एंगेल और 13 एमपी का टेलीफोटो कैमरा है। इसमें 16 एमपी का सार्क फिन रेजिग सेल्फी कैमरा है। उन्होंने कहा कि ओप्पो के स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों को प्रीमियम स्मार्टफोन देने के उद्देश्य ये रेनो सीरीज को डिजाइन किया गया है। इसमें गेमिग पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते में 6.6 इंच स्क्रीन वाले ओप्पो रेनो 1० एक्स जूम में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।

इसके दो संस्करण उतारे गये हैं जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम तथा 8 जीबी रैम एवं 1256 जीबी रॉम है। इन दोनों की कीमतें क्रमश: 3999० रुपये और 4999० रुपये है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस 4०65 एमएएच बैटरी है। आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम वाले स्मार्टफोन की प्री बुकिग शुरू हो गयी है और इसकी बिक्री सात जून से की जायेगी।उन्होंने कहा कि ओप्पो रेनो में 48 एमपी को मुख्य कैमरा है। 6.4 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 71० चिप लगा हुआ है। इसकी कीमत 3299० रुपये है।




from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2EDyPWS

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post