भारतपे ने विश्व कप प्रतियोगिता के 11 विजेताओं की घोषणा की

नयी दिल्ली। यूपीआई भुगतान ऐप भारतपे ने क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर दी है जिसमें उसके ऐप से भुगतान स्वीकार करने वाले 11 दुकानदार विजेता घोषित किये गये हैं।

कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये का कि ये विजेता जुलाई 2019 में इंग्लैंड में खेले जाने वाले भारत बनाम बंगलादेश मैच देखने जायेंगे। उसने कहा कि इस प्रतियोगिता के तहत दुकानदारों को 55 लाख रुपये के पुरस्कार भी मिले हैं।

कंपनी ने क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता का इस वर्ष फरवरी से अप्रैल के दौरान देश के पांच बड़े शहरों बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, दिल्ली और मुंबई में आयोजन किया था। प्रतियोगिता का उद्देश्य ऑ$फलाइन व्यापारियों में यूपीआई भुगतान को बढ़ावा देना था।एजेंसी



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2HPzxBk

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post