नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोसल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर लगातार चुनाव से संबंधित ट्वीट किए गए। इस साल जनवरी से कुल 39.6 करोड़ ट्वीट हुए, जो पिछले आम चुनाव की तुलना में कई गुना की बढ़ोतरी है। लोकसभा चुनाव, 2014 में माइक्रो ब्लागिग प्लेटफार्म पर एक जनवरी से 12 मई, 2014 के दौरान चुनाव संबंधी 5.6 करोड़ ट्वीट किए गए।
लोगों को पसंद आ रही है रिलायंस जियो, लगातार घट रही है एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की संख्या
हालांकि, ट्विटर ने अपने उपयोक्ताओं का देशवार ब्योरा नहीं दिया है। बृहस्पतिवार 23 मई को मतगणना के दौरान ही 32 लाख ट्वीट भेजे गए। दिलचस्प है कि इसमें से एक -तिहाई ट्वीट तीन से चार बजे के दौरान किए गए जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जीत पर एक ट्वीट किया।
मोदी ने ट्वीट किया, ''सबका साथ +सबका विकास +सबका विश्वास =विजयी भारत।मोदी के इस ट्वीट को एक लाख से अधिक बार री ट्वीट किया गया जबकि इस पर 3.18 लाख लाइक मिले। ट्विटर ने बयान में कहा, लोकसभा चुनाव 2019 के तहत उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों, नागरिकों तथा मीडिया की ओर से एक जनवरी, 2019 से 23 मई, 2019 के दौरान 39.6 करोड़ ट्वीट किए गए। -एजेंसी
from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2VM6WS6