इंटरनेट डेस्क। एयरटेल ने कुछ समय पहले 48 रूपए और 98 रूपए वाले दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लांच किए, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। एयरटेल के सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत 48 रूपए का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ तीन जीबी 3G / 4G डाटा मिलता है। वहीं जो यूजर 98 रूपए का रिचार्ज प्लान लेते हैं उन्हें 6 जीबी 3G / 4G डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है और डाटा के अलावा इस प्लान में 10 फ्री नेशनल एसएमएस की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी।
लोगों को पसंद आ रही है रिलायंस जियो, लगातार घट रही है एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की संख्या
गौरतलब है कि हालहि में वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत यूजर्स को एक साल तक प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को वोडाफोन की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद यूजर को सिटिबैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा और कार्ड मिलने पर यूजर को 30 दिनों के अंदर क्रेडिट कार्ड से 4 हजार रूपए खर्च करने होंगे।
BSNL लेकर आया 99, 149 और 225 रूपए के तीन बेहतरीन पोस्टपेड प्लान, यूजर्स को होगा ये बड़ा फायदा
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद यूजर्स को वोडाफोन ऑफर का लाभ मिलेगा और इसके तहत 365 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग समेत 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इस ऑफर की वैधता 31 जुलाई 2019 रखी गई है, इसके बाद यूजर्स को ये ऑफर नहीं मिलेगा। वहीं यह ऑफर आईओसी, रिवार्ड्स, कैशबैक और प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड में से किसी एक को खरीदने पर ही मिलेगा।
from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2YLUT9n