इंटरनेट डेस्क। गूगल ने 27 एंड्रॉयड ऐप्स को सही नहीं मानते हुए उन्हें अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। गूगल का मानना है कि ये 27 एंड्रॉयड ऐप्स स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को नकली प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करते हैं। इन 27 एंड्रॉयड ऐप्स की पहचान टेक्नॉलजीज ने की है। इस संबंध में टेक्नॉलजीज ने गूगल को जानकारी दी थी।
Jio4 जी डाउनलोड स्पीड में फिर अव्वल: ट्राई
बताया जा रहा है कि इन ऐप्स को ऐडवेयर से डिवाइसों को प्रभावित करने के लिए बनाया गया था। इसी कारण ये ऐप्स उपभोक्ताओं को लगातार नकली प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए उकसाते हैं।
ये 27 एंड्रॉयड ऐप्स गेम खेलने के लिए गूगल प्ले स्टोर इंस्टाल करने के लिए बार-बार प्रेरित करते हैं। अगर किसी उपभोक्ता ने कोई नकली गूगल प्ले स्टोर इंस्टाल कर लिया तो फिर उसे बार-बार फुल स्क्रीन विज्ञापन नजर आना शुरू हो जाता है।
from Technology-gadgets - samacharjagat.com https://ift.tt/2Z7nJpw