जियो गीगाफाबर की टक्कर में इस कंपनी ने पेश किया सस्ता प्लान

इंटरनेट डेस्क। जियो गीगाफाबर 5 सितंबर को बड़ा धमाका करने वाला है। अब जियो गीगाफाइबर के मुकाबले कई ब्रॉडबैंड कंपनियां भी आकर्षक ऑफर पेश करने में लगी हुई है। इसके तहत हाल ही में टाटा और एयरटेल जैसी ब्रॉडबैंड कंपनियां ने अपने उपभोक्ताओं को अतिरिक्त डाटा देने की घोषणा की थी।

एयरटेल, वोडा-आइडिया के 52 करोड़ ग्राहकों पर जियो की नजर

वहीं अब एक ब्रॉडबैंड कंपनी ने भी केवल 500 रुपए में 100एमबीपीएस की स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान देने की घोषणा कर बड़ा धमाका करने की तैयारी कर ली है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और जयपुर में ब्रॉडबैंड सेवा दे रही Excitel ब्रॉडबैंड कंपनी ने इस प्रकार के प्लान की घोषणा की है।

5 सितंबर से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी रियायंस जियो की ये सर्विस

यह ब्रॉडबैंड कंपनी जियो गीगाफाइबर के मुकाबले 500 रुपए की कीमत में 100एमबीपीएस की स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान देने वाली है।खबरों की मानें तो इस कंपनी की दिल्ली-एनसीआर में 100एमबीपीएस प्लान की शुरुआती कीमत 699 रुपए है। वहीं तीन महीने का प्लान लेने पर 525 रुपए प्रति महीने देने होंगे।



from Technology-gadgets - samacharjagat.com https://ift.tt/2L06AVY

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post