इंटरनेट डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कंपनी रिलयमी ने भारतीय बाजार में बहुत ही सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बार 64 एमपी का चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन रियलमी एक्सटी को भारतीय बाजार में उतारा है। रियलमी एक्सटी की शुरूआती कीमत 15999 रुपए है।
गूगल ने हटाए है 24 ऐप, तुरंत डिलीट करें और अपना बैंक अकाउंट चैक करें
रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने इस स्मार्टफोन के फीचरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रियलमी एक्सटी में 64 एमपी के मुख्य कैमरे के साथ ही रियर में आठ एमपी और दो- दो एमपी के तीन अन्य कैमरे भी हैं। कुल मिलाकर इसमें चार रियर कैमरा है।
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि रियलमी एक्सटी देश का पहला स्मार्टफोन जिसमें 64 एमपी कैमरे हैं। इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और एंड्रायड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित है। इसका स्क्रीन 6.4 इंच है।
रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ बताया कि इस स्मार्टफोन के तीन संस्करण उतारे जा रहे हैं जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी रॉम की कीमत 15999 रुपए, 6 जीबी रैम और 64 जीबी रैम की कीमत 16999 रुपए और 8 जीबी रैम तथा 128 जीबी रॉम की कीमत 18999 रुपए रखी गई है। रियलमी एक्सटी 16 सितम्बर से ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा।
from Technology-gadgets - samacharjagat.com https://ift.tt/2Q9VTVw