आज लॉन्च होगा वीवो U10 फोन; मिलेगी 5000mAh बैटरी, 10 मिनट की चार्जिंग में होगी 4.5 घंटे कॉलिंग

गैजेट डेस्क. आज (24 सितंबर) वीवो भारत में अपना U-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस सीरीज में U10 को भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इसे सिर्फ ऑनलाइन बेचा जाएगा। इसकी बिक्री अमेजन के साथ वीवो के ऑनलाइन स्टोर के जरिए की जाएगी। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा छोटा नॉच डिस्प्ले मिलेगा।

    • वीवो U10 स्मार्टफोन में 5000 एमएएच बैटरी होगी जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 10 मिनट चार्जिंग पर इसमें 4.5 घंटे तक कॉलिंग की जा सकती है।
    • फोन में 4 जीबी तक की रैम मिलेगी। साथ ही मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरोज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
    • फोन में ब्लू-रे आई प्रोटेक्शन, 4जी वाइब्रेशन्स, गेम खेलने के दौरान डो नॉट डिस्टर्ब के साथ अल्ट्रा गेम मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसे इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा।
  1. डिस्प्ले साइज 6.35 इंच
    डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस डिस्प्ले विद वॉटरड्रॉप शेप नॉच
    ओएस एंड्रॉयड 9
    प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
    रैम 4 जीबी तक
    बैटरी 5000 एमएएच विद 18 वॉच फास्ट चार्जिंग
    रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Vivo U10 Key Specifications, Features Revealed Ahead of Tuesday's launch Know features price and variants details


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mKNmdv

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post