आज 12 बजे से Mi डॉट कॉम और ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकेंगे रेडमी नोट 8 फोन, शुरुआती कीमत 9999 रु.

गैजेट डेस्क. रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध है। सेल के दौरान फोन को अमेजन डॉट इन, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर से खरीद सकेंगे। यह पहला मौका है जब श्याओमी नोट 8 सीरीज के स्मार्टफोन की अलग-अलग बिक्री कर रही है। रेडमी नोट 8 प्रो को बुधवार से खरीदा जा सकेगा। नोट 8 में फुल एचडी रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

j
  1. 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 9999 रुपए
    6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 12999 रुपए
    • श्याओमी ने रेडमी नोट 8 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
    • फोन मूनलाइट व्हाइट, ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्धहै। जल्द ही यह स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत एयरटेल के 249 रुपए और 349 रुपए के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनेफिट मिलेगा।
  2. डिस्प्ले साइज 6.39 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2280 पिक्सल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन(फ्रंट/बैक), वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
    प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर विद एड्रिनो 610 जीपीयू
    रैम 4 जीबी / 6 जीबी
    स्टोरेज 64 जीबी / 128 जीबी
    एक्सपेंडेबल 512 जीबी
    रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस)
    फ्रंट कैमरा 13MP
    बैटरी 4000mAh विद 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट
    कनेक्टिविटी जीपीएस, वाई-पाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट
    सेंसर प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, रियर फिंगरप्रिंट
    डायमेंशन 158.3x75.3x8.35 एमएम
    वजन 188 ग्राम


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Redmi Note 8 to Go on Sale in India Today via Amazon, Mi.com know Price, features, Offers and Specifications
      Redmi Note 8 to Go on Sale in India Today via Amazon, Mi.com know Price, features, Offers and Specifications
      Redmi Note 8 to Go on Sale in India Today via Amazon, Mi.com know Price, features, Offers and Specifications


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2req4Ph

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post