2020 में लॉन्च होंगे आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स, इसमें मिलेगी 6 जीबी रैम और 3D सेंसिंग कैमरा

गैजेट डेस्क. बारक्लेज़ एनालिस्ट ब्लाइन कर्टिस और उनके एसोसिएट्स के मुताबिक अमेरिकी टेक कंपनी एपल सितंबर 2020 में आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च करेगी। यह 6 जीबी रैम से लैस होंगे। शुक्रवार को जारी हुई न्यूज पोर्टल आईमोर की रिपोर्ट के मुताबिक एपल अगले साल तीन आईफोन लॉन्च कर सकती है। इसमें आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स भी शामिल होंगे, जो एमएम वेव 5जी सपोर्ट फीचर से लैस होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में आने वाले आईफोन बेहतरीन फोटोग्राफिक और ऑग्मेंटेड रियलिटी क्षमताओं से लैस होंगे। इसमें रियर फेसिंग 3D सेंसिंग कैमरा मिलेगा। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह टेक्नोलॉजी नए आईफोन आने से पहले कंपनी के नेक्स्ट आईपैड प्रो में देखने को मिल सकती है।

एपल भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अपने अफॉर्डेबल स्मार्टफोन आईफोन एसई 2 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी प्रोडक्शन फरवरी से शुरू किया जा सकता है। इसमें आईफोन 11 की तरह ही A13 चिपसेट होगा। इसके साथ ही फोन में 3 जीबी रैम और सिल्वर, स्पेस ग्रे और रेड जैसे तीन कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन एसई2 की शुरुआती कीमत $399 यानी 29 हजार रुपए तक हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPhone 12 Pro and 12 Pro Max will be launched in 2020, equipped with 6 GB RAM and 3D sensing camera


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qHgDId

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post