गैजेट डेस्क. मोटोरोला अपने पहले स्मार्टफोन मोटो रेजर को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इसे 13 नवंबर को लॉस एंजेलिस में होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कई स्पेसिफिकेशनऔर फीचर्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में फोन की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिन्हें अलग-अलग एंगल से लिया गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन को वर्टिकल फ्लिप तरीके से फोल्ड किया जाएगा। फोल्ड के अंदर की तरफ एक बड़ी सी स्क्रीन मिलेगी जबकि फोल्ड के बाहर की तरफ छोटी सी स्क्रीन रहेगी। कंपनी का यह फोल्डिंग फोन 2004 में लॉन्च हुए आईकॉनिक फ्लिप फोन मोटो रेजर से इंस्पायर्ड है।
-
टिप्सटर इवान ब्लास और डच साइट मोबीइल्कओपन ने अपने पोसट के जरिए लीक फोटोज को लोगों के साथ साझा किया। इसमें देखा जा सकता है कि फोल्ड होने के बाद ब्लैक और रेड फिनिश में दिखाई दे रहा है, यह एक आम फ्लिप फोन की तरह ही नजर आ रहा है।
-
फोन को फोल्ड करने पर ऊपर की तरफ एक छोटी सी स्क्रीन मिलती है। इसमें नोटिफिकेशन, मैसेज, ईमेल अलर्ट, वीडियो देखे जा सकेंगे। फोन के ऊपर एक कैमरा सेंसर भी है, जिससे जरिए छोटी स्क्रीन में सेल्फी ली जा सकेगी।
-
फ्लिप कर ओपन करने पर फोन के अंदर की तरफ एक बड़ी सी स्क्रीन मिलेगी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा है।
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 6.2 इंच का 876x2142 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा। फोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस होगा।
-
इसमें 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। फोन में 2730 एमएएच बैटरी रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए तक होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/320T0ah