वॉट्सऐप अब एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ला रही फिंगरप्रिंट लॉक फीचर, जल्द ही मिलेगा नया अपडेट

गैजेट डेस्क. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने गुरुवार को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट लॉक फीचर अनाउंसमेंट किया। इसी के साथ वॉट्सऐप ने फाइनली एंड्रॉयड ऐप में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का फीचर दिया। बता दें, कि आईफोन यूजर्स फरवरी से ही टच आईडी (फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन) और फेस आईडी (फेशियल रिकॉग्निशन) का इस्तेमाल कर रहे थे। अब एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स भी फिंगरप्रिंट के जरिए ऐप अनलॉक कर सकेंगे।

  1. आईफोन में मिलने वाले टचआईडी फीचर की तरह अब एंड्रॉयड यूजर्स भी वॉट्सऐप को फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के जरिए अनलॉक कर सकेंगे।

  2. यूजर्स को यह सुनिश्चित करने की सुविधा भी मिलेगी कि स्क्रीन कितने समय के बाद ऑटोमैटिक लॉक हो जाए। इसमें यूजर को 'तुरंत', 'एक मिनट' और '30 मिनट' जैसे तीन ऑप्शन मिलेंगे।

  3. इसके साथ ही यूजर यह भी सिलेक्ट कर पाएंगे कि नोटिफिकेशन पर सेंडर का नाम व वॉट्सऐप मैसेज का कंटेंट दिखाई दें या नहीं।

  4. ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि यह फीचर कैसा दिखाई देगा। वॉट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक को एक्टिवेट करने के लिए सेटिंग > अकाउंट > प्रायवेसी > फिंगरप्रिंट लॉक को सिलेक्ट करना होगा।

  5. कंपनी का कहना है कि फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को दुनियाभर के एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स के लिए जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      WhatsApp now bringing fingerprint lock feature for Android device, new update soon


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C0cSj1

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post