गैजेट डेस्क. एपल ने अपने नए 16-इंच मैकबुक प्रो की बिक्री भारत में शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपए है। कंपनी ने इसे 15-इंच मैकबुक मॉडल से रिप्लेस किया है। न्यू मैकबुक के कीबोर्ड के फिर से डिजाइन किया गया है। वहीं, इसकी परफॉर्मेंस 80 फीसदी ज्यादा बेहतर है। ग्राहक इसे एपल स्टोर्स के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
16-इंच एपल मैकबुक प्रो की कीमत
16-इंच मैकबुक प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपए है। इसे दो अलग-अलग प्रोसेसर में 2.6GHz 6-कोर इंटेल कोर i7 और 2.3GHz 8-कोर इंटेल कोर i9 दिया है। दोनों मॉडल में 16GB रैम दी है। अमेजन पर 16-इंच मैकबुक प्रो (16GB रैम, 512GB स्टोरेज, कोर i7) को 1,89,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, कोर i9 वैरिएंट को 2,29,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 2,39,900 रुपए है। 16-इंच की नई मैकबुक को नो कोस्ट EMI के साथ एचडीएफसी ग्राहकों को 7000 रुपए के कैशबैक भी मिल रहा है।
16-इंच मैकबुक प्रो स्पेसिफिकेशन
एपल 16-इंच मैकबुक में सीजर-बेस्ड कीबोर्ड स्विच दिए हैं। इसमें 16-इंच स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 3072x1920 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल डेनसिटी 226ppi है। इसमें टच बार और टच आईडी फिंगरप्रिंच सेंसर दिया है। डेटा सेफ्टी के लिए इसमें एपल टी2 सिक्योरिटी चिप दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Pds83L