डेब्यू करेंगे वनप्लस, हुवावे और सैमसंग के फ्लैगशिप फोन, ज्यादातर में मिलेगा पंच होल कैमरा

गैजेट डेस्क. 2020 में नए गैजेट बाजार में लॉन्च करने के लिए टेक कंपनियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। चीनी कंपनी श्याओमी, वनप्लस, रियलमी और ओप्पो अपने नए डिवाइस बाजार में उतारने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। वनप्लस अपने 8 सीरीज स्मार्टफोन को 2020 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है जबकि रियलमी जनवरी में रियलमी X50 को साल के शुरुआती महीने में ही लॉन्च करने की तैयारी में है। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग भी नए साल में गैलेक्सी नोट 10 लाइट, गैलेक्सी एस11 और गैलेक्सी एस10 लाइट जैसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी। इनमें से ज्यादातर फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगा यानी कहा जा सका है कि 2020 में ज्यादा फोकस फोल्डेबल फोन और पंच होल कैमरे पर रहेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus, Huawei and Samsung's flagship phones will debut, most will get punch hole camera


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QshzZQ

Thank You For Your Reply.

Previous Post Next Post